Yodha Movie Review, कैसे है योद्धा फिल्म काया आपको इसे देखना चाहिए

Yodha Movie Review: आज ही के दिन सिद्धार्त मनहोत्रा की नई फिल्म योद्धा रिलीज़ हुवे है, सिद्धार्त मनहोत्रा को लोग आर्मी के रोल्स या फिर इंडिया के किसी भी ऑफर के रोले में बहुत पसंद करते है। कुछ साल पैले सिद्धार्त की फिल्म शेरषा आई थी और लोगो को वो फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी।

नई फिल्म योद्धा आई है जिसमे सिद्धार्त ने एक आर्मी अफसर का रोले किया है। ये फिल्म कैसी है और इस फिल्म को क्यू देखना चाहिए ये आप इस अट्रिकल में पढोगे।

Yodha Movie Review

Yodha Movie 2024 Review: आज हमने देखि है योद्धा फिल्म आप सब को ये जानने की उत्सुकत होगी की कैसी है योद्धा फिल्म। दोस्तों में आपको बता दू योद्धा फिल्म एक ऐसे फिल्म है जिसे देखते वक्त आपको बहुत कुछ जानने को मिलता है की किस तरह इंडियन आर्मी एफ़्फॉर्ट लेती है।

योद्धा फिल्म में आपको अरुण की कहानी देखने को मिलते है और कहनी आगे बढ़ते चली जाती है, ये फिल्म आपको थोड़ा भी बोरिंग नहीं करती है। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले अच्छा है।

इस फिल्म में जो मुख्य किदार है उसका नाम अरुण है अरुण को अपने देश का नाम बहुत बड़ा करना होता है अरुण आर्मी में होता है और उसे कुछ गलती या हो जाती है जिसके कारण उसको लोग गद्देर का टैग देदेते है।

मैं आपको ये बताना चाउंगा की इस फिल्म में सिद्धार्त ने बहुत ही उम्दा एक्टिंग और एक्शन प्ले किया है। आपको अगर थ्रिलर सस्पेंस से भरी फिल्मे पसंद है तो आपको योद्धा फिल्म को जरूर देखना चाहिए। शेरशाह फिल्म के बाद सिद्धार्त की ये एक बेस्ट परफॉरमेंस होने वाली है।

Yodha Movie Director name

बात कर योद्धा फिल्म के डायरेक्टर्स की तो इस फिल्म को Sagar Ambre and Pushkar Ojha जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आपको बडीया एक्शन और एक अच्छा डायरेक्शन देखने को मिलता है।

Yodha Movie Cast

योद्धा मूवी में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड एक्टर के तोर पर दिखेंगे और दिशा पटनी आपको इस मूवी में एयर होटेज के किरदार में दिखाई देगी। राशि खन्ना भी आपको इस मूवी में दिखाई देगी।

Ruslaan movie Teaser review

Bastar The Naxal Story Movie Review

3 thoughts on “Yodha Movie Review, कैसे है योद्धा फिल्म काया आपको इसे देखना चाहिए”

  1. Pingback: Ruslaan Teaser Review 2024: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की नई फिल्म रुस्लान का टीज़र कैसा है? - Jagruk Samachar

  2. Pingback: Bastar Movie Review: कैसी है बस्तर फिल्म - Jagruk Samachar

  3. Pingback: Crew Movie Trailer Review in Hindi - Jagruk Samachar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *