Table of Contents
योद्धा मूवी टीजर रिव्यू और रिलीज डेट

अभी ही न्यू मूवी का टीजर आया है जिसका नाम योद्धा है जिस में आप को सिद्धार्थ मनहोत्रा देखने को मिलेंगे। ये टीजर 1 मिनट का है। इस 1 मिनट के टीजर में 50 सेकंड्स के विजुअल है और 10 सेकंड का क्रेडिट है। इस 50 सेकंड के विजुअल में आप को 53 शॉर्ट्स देखने को मिलते है। कुछ शॉट्स तो ऐसे है की वो 1 सेकंड से भी कम सेकेंड में चेंज हो जाते है।
मूवी की कया स्टोरी हो सकती है?
ये मूवी की स्टोरी एक प्लेन हाइजैक से रिलेटेड है। इस मूवी में आपको एक ऑफिस जो की प्लेन में सफर कर रहे होते है और वो ही प्लेन हाइजैक हो जाता है, और किस तरा से ऑफिस लोगो को बचता है ये दिखाया जाएगा। वैसे टीजर देख कर तो ऐसा लग रहा है की प्लेन दो बार हाइजैक होता है।
योद्धा मूवी रिलीज डेट
योद्धा मूवी 15 मार्च को सिनेमा घरों में रीलीज होने वाली है । ये मूवी सिद्धार्थ मनहोत्र के लिए एक बडी फिल्म होने वाली है। ये मूवी का रन टाइम 2hrs 10 min होने वाला है।
योद्धा मूवी प्रोड्यूसर का नाम
योद्धा मूवी को धर्मा प्रोडक्शन दौरा बनया pजा रहा है, ये मूवी एक अच्छे बजट पर बन रही है। ये मूवी के मेकर्स ने शेरशाह मूवी को भी प्रोड्यूस किया था। और वो एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
योद्धा मूवी स्टार कास्ट
योद्धा मूवी में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड एक्टर के तोर पर दिखेंगे और दिशा पटनी आपको इस मूवी में एयर होटेज के किरदार में दिखाई देगी। राशि खन्ना भी आपको इस मूवी में दिखाई देगी।
Also read
Pingback: Fukra Insaan Networth In Rupees- फुकरा इंसान की इनकम कितनी है - Jagruk Samachar
Pingback: Madame Web Movie Review – मैडम वेब मूवी रिव्यु - Jagruk Samachar